एनएबीएच मान्यता मरीजों की बेहतर सेवा का परिणाम- डॉ.धस्माना

एनएबीएच मान्यता मरीजों की बेहतर सेवा का परिणाम- डॉ.धस्माना

ऋषिकेश- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अधीन संचालित हिमालयन हॉस्पिटल व कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट अस्पतालों को मरीजों के गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए दिया जाता है।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल को एनएबीएच सर्टिफकेट मिला है। एनएबीएच सर्टिफिकेट मिलना हॉस्पिटल के लिए बड़ी उपलब्धता है। सेवा के मकसद से ही हिमालयन हॉस्पिटल की स्थापना की गई। हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप सुविधाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा भी किया जा रहा है। वहीं, हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ की भी समय-समय पर ट्रेनिंग भी की जाती है। नवबंर 2019 में एनएबीएच की टीम ने हिमालयन हॉस्पिटल में दी जा रही सुविधाओं का तीन दिन गहन निरीक्षण किया था। हॉस्पिटल स्टाफ की मेहनत के बदौलत हम एनएबीएच की गाइडलाइन और मानकों पर पूरा खरे उतरे। इसी कड़ी में हॉस्पिटल को अब एनएबीएच सर्टिफिकेट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: