कोरोना वायरस को लेकर बहादुर पुलिस प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना वायरस को लेकर बहादुर पुलिस प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान
ऋषिकेश-लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। शहर के बाजारों में व्यापारी नियमों के अनुरूप ही अपना व्यापार करें इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जनपद के पुलिस महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में नगर के समस्त बैंकों आभूषण की दुकानों मोबाइल व रिपेयरिंग की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने वहां मोजूद दुकानदारों एवं अन्य लोगों को नियमों का पाठ पड़ाया। पुलिस प्रशासन की विभिन्न टीमों की ओर से की गई चेकिंग कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह सरकार की ओर से दी गई तमाम गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें।इससे पूर्व भी ऋषिकेश पुलिस द्वारा समस्त दुकानदारों को उपरोक्त नियमों के संबंध में नोटिस भी तमिल कराया गया है तथा सभी दुकानों के बाहर अपने स्तर से फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं।