ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं का हुआ सम्मान

ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं का हुआ सम्मान
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं स्टार्क फाउंडेशन द्वारा विगत 10 मई को मदर्स डे के उपलक्ष में आयोजित लायंस ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं को आज पुरस्कार वितरित किए गए।
बता दें लायंस ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन तीन श्रेणियों में कराया गया था जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 4 की श्रेणी में वंश घावरी प्रथम सृष्टि चमोली द्वितीय व नेहा अग्रवाल तृतीय रही। कक्षा 5 से कक्षा 8 की श्रेणी में प्रियांशु पेटवाल प्रथम अनिकेत अवस्थी द्वितीय व बानी वासन तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से कक्षा 12 की श्रेणी में आस्था असवाल प्रथम ,देवांशी शर्मा द्वितीय व वंशिका अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
उपरोक्त सभी विजेताओं को ऋषिकेश महापौर अनीता मंगाई, आर्ट्स अध्यापक सत्येंद्र पाल सिंह एवं देश की विख्यात गायिका नेहा कक्कड़ के प्रतिनिधि विशाल कक्कड़ द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। गुमानीवाला श्यामपुर के निवासियों के लिए श्यामपुर स्थित आडवाणी ब्रदर्स शोरूम में पुरस्कार वितरण किया गया व ऋषिकेश निवासियों के लिए स्टार्क फाउंडेशन एवम श्रीवास इंफ्रास्ट्रक्चर के दफ्तर में पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष लविश अग्रवाल, स्टार्क फाउंडेशन के निदेशक निशांत मलिक, गंगाराम अडवाणी, विनय आडवाणी सुशील छाबड़ा अरविंद किंगर सागर ग्रोवर अंकुर अग्रवाल विशाल कक्कड़ प्रतीक कालिया आदि उपस्तिथ रहे।