कोरोना से बचे उसमेंं सबको बेजान करने की क्षमता- चिदानन्द सरस्वती

कोरोना से बचे उसमेंं सबको बेजान करने की क्षमता- चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द स्वामी ने कहा कि जो लोग लाॅकडाउन के समय अपने घरों की ओर लौटे हैं उनसे निवेदन है कि वे धैर्य और शान्ति से लाॅकडाउन का गंभीरता के साथ पालन करें। भीड़-भाड़ न करें, बेहतर है आप जहां पर हैं, वहां पर सुरक्षित रूप से रहें। क्योंकि अगर आप घर से बाहर जाते है, भीड़ में जाते है तो कोरोना के सम्पर्क में आ सकते हैं और इससे आपके साथ आपके परिवार वालों के लिये भी खतरा हो सकता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिये सभी प्रदेेश के मुख्यमत्रियों के साथ चर्चा और सलाह के बाद ही लाॅकडाउन का फैसला लिया है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम भारत सरकार, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।लाॅकडाउन के समय जो लोग अपने घरों में हैं वे भी वास्तव में सभी हमारे कोरोना वाॅरियर्स ही हैं, जो कि अपने लिये, अपनों कि लिये तथा अपने राष्ट्र कि लिये सब कुछ छोड़कर घरों में बंद हैं। घरों में रहें और अपने और अपनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करें। स्वामी चिदानंद ने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या हैं।कोरोना में जान नहीं है लेकिन हम सभी को बेजान बनाने की क्षमता उस में है।इसलिए घर पर रहें-सुरक्षित रहें।