खदरी के खादर में अराजक तत्वों का जमावड़ा

खदरी के खादर में अराजक तत्वों का जमावड़ा
ऋषिकेश-लॉक डाउन के कारण जहाँ पुलिस प्रसाशन सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर व्यवस्थाएं बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।तथा लगातार अन्य राज्यों से आरहे प्रवासियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारीनटीन केंद्रों में रख कर कोरोना के संक्रमण से बचाव किये जा रहे हैं।वहीं दूसरी श्यामपुर न्याय पँचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में शाम ढलते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।स्थानीय कृषक और समाजसेवी पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि उनके खेतों स्थित नीम के पेड़ के नीचे शाम ढलते ही गाँव के कुछ नशेड़ी युवकों के साथ आसपास क्षेत्र के कुछ अराजक तत्व शराब और कोल्डड्रिंक सोडे की बोतलों के साथ पहुँच रहे हैं जिससे कि खेत में काम करने वाले भूस्वामियों सहित महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती शाम भी उनके परिवार के सदस्य खेत में भिन्डी की फसल को पानी देने पहुँचे तो वहाँ कुछ लोग शराब पीते दिखाई दिए। सूचना पर जब भूस्वामी अपने खेतों में पहुँचे तो नशेड़ी युवकों ने वापस जाने के बजाय फोन द्वारा अन्य नशेड़ी साथी युवकों को भी बुलाकर गालियाँ देते हुए यह कह कर हंगामा काटना चालू कर दिया,कि शराब हम घर में नहीं बनाते सरकार ने पीने के लिये ही बनाई है।हम सड़क पर बैठकर पियेंगे।मामला बढ़ता देख श्री जुगलान द्वारा कोतवाल ऋषिकेश को सूचना दी गयी।इसके पश्चात श्यामपुर पुलिस चौकी से आये पुलिसकर्मियों ने नशेड़ियों को खेतों से खदेड़ा।मामले के बाद कृषक विनोद जुगलान अपने घर आगये लेकिन सुबह खेत में जाकर देखा तो उनके खेत की सुरक्षा बाड़ तोड़ी पाई गई।
उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाड़ तोड़े जाने की सूचना पुलिस को देकर पुलिस कार्यवाही की माँग की जा रही है।साथ ही पुलिस प्रसाशन से ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति और अराजकता को रोकने के लिए नियमित पुलिसगश्त की माँग की गई है।गौरतलब है कि पिछले साल भी कुछ नशेड़ी अराजकतत्वों द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी श्यामपुर में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया था।अराजक तत्वों द्वारा यहाँ छत पर रखी करीब आधा दर्जन पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।