शिक्षा मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद

शिक्षा मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद
ऋषिकेश- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के संवाद कार्यक्रम में शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने के सुझाव के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 500 विद्यालयों में शिक्षा से जुड़े लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से लॉक डाउन मैं शिक्षा को लेकर संवाद किया ।
जिसमें विशेष रुप से उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ का प्रतिनिधिमंडल भी सम्मिलित हुआ ।
महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने शिक्षा मंत्री
से यह निवेदन किया कि प्रदेश में आईसीएसई माध्यम के विद्यालय भी है जिनमें कि अभी पुराना पाठ्यक्रम ही चल रहा है ,अतः शीघ्र वहां पर भी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करवाएं ।
महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने यह भी निवेदन किया कि प्रदेश में सरकारी विद्यालयों का एकीकरण कर मॉडल स्कूल बनाने एवं उन्हें अत्याधुनिक बनाने पर जोर दिया जाए जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हो सके।शिक्षा के मंदिरों में लूट पर नकैल कसने के लिए शिक्षा मंत्री से उत्तराखंड में फीस एक्ट को लागू करने की भी मांग की गई।
महासंघ ने मुनिकीरेती स्थित विधालय में गलत तरीके से लगभग 70 बच्चों को अनुत्तीर्ण किए जाने का मामला भी उठाया।जिस पर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया । राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा इस बैठक में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ,श्रीमती मधु जोशी एवं मनोज रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।