कपड़ें एवं आभूषण व्यापारियों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कपड़ें एवं आभूषण व्यापारियों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आभूषण एवं कपड़ें की दुकानों के लिए प्रशासन द्वारा अलग अलग दिन निर्धारित करने की वजह से ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।व्यापारियों के लिए भी प्रशासनिक व्यवस्था और नुकसानदेह साबित हो रही है।इस बाबत देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार प्र मंडल में आवाज बुलंद की है ।प्रशासन की व्यवस्था के विरुद्ध व्यापार मंडल की ओर से बुधवार की दोपहर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी प्रेमलाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के चलते चलो लाँकडाउन पीरियड के दौरान अलग अलग व्यापार से जुड़े व्यापारियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं जिसमें आभूषण एवं कपड़ा व्यापारियों के लिए अलग-अलग दिन की व्यवस्था की गई है इससे दोनों ही व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को बेहद नुकसान उठाना पड़ रहा है । उप जिलाधिकारी महोदय से कपड़ा एवं आभूषण व्यापारियों के लिए एक ही दिन निर्धारित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है।प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार,राजीव अरोड़ा, कमल शिवा,संजय पंवार आदि शामिल थे।