विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंदो को वितरित की राशन किट

विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंदो को वितरित की राशन किट
ऋषिकेश -ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में सभी जगह जाकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का हाल-चाल जान रहे हैं।इस दौरान वह लगातार अपने व प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनता के बीच जाकर निसहाय लोगों को राशन एवं भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण से जागरूप करने के लिए तत्पर हैं।इसी क्रम में आज अग्रवाल ने अपने कैम्प कार्यालय में सत्य मार्ग सत्संग ट्रस्ट के सहयोग से 60 जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को राशन किट वितरित की।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सत्य मार्ग सत्संग ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कोरोना के इस महा संकट में विभिन्न सामाजिक संगठन सरकार का सहयोग कर अपनी सहभागिता दिखा रहे है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सुझाव एवं नुस्ख़ों को अपनाने की बात कही।साथ ही अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से आरोग्य सेतु एप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने की भी अपील की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने कहा कि सभी उत्तराखंडवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं। इस अवसर पर बलवंत सिंह, राजू पांडे, मनीष सूरी, संजय शर्मा, श्रीमती अंजली सिंह, रीमा पांडे सहित नगर निगम पार्षद शौकत अली, किशन मंडल, सतपाल सैनी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।