जरूरतमंदो की मदद में मिसाल बनी “सरोज”

जरूरतमंदो की मदद में मिसाल बनी “सरोज”
ऋषिकेश-कोरोना वायरस ने लोगों की जीवनशैली ही नही उनकी सोच में भी जबरदस्त बदलाव ला दिया।पैसा पैसा करने वाला इंसान आज अदृश्य महामारी के वक्त में जरूरतमंदो की खुलकर मदद के लिए सहयोग का हाथ आगे बड़ाता दिख रहा है।तीर्थ नगरी ऋषिकेश की ही बात करें तो पिछले पचास दिनों में ना जाने कितने ही सम्पन्न लोगों ने गरीबों की मदद के लिए अपनी तिजोरियों के मुख खोले हैं।दिलचस्प बात यह भी रही की कम सक्षम होने के बावजूद अनेकों लोगों ने मदद के लिए बड़ा दिल दिखाया है।इन सबके बीच राज्य आंदोलनकारी ,स्पर्श गंगा अभियान की संयोजिका और विभिन्न संगठनों से जुड़ी समाजसेविका सरोज डिमरी भी लगातार जरुरतमंदों तक प्रशासन के सहयोग से राशन पहुचांने की मुहिम में जुटी रही हैं।बात कोरोना योद्वाओं को सम्मानित करने की हो या समाज के अन्य मददगार कोरोनावीरों के होसला अफजाई की हर जगह वह सबसे आगे खड़ी नजर आई हैं।वरिष्ठ भाजपा नेत्री के रूप में भी अपनी मजबूत पहचान रखने वाली सरोज डिमरी की मानें तो पति रमेश डिमरी की प्रेरणा से ही मुश्किल के इस दौर में लोगों की मदद कर पा रही हैं।उन्होंने बताया कि अपनी नीजि सेविंग के अलावा राज्य आंदोलनकारी के रूप में मिलने वाली कई माह की पेंशन भी वह लोगों की मदद के लिए लगा चुकी हैं।लेकिन यह सब करके जो सुकून और आत्मसंतुष्टि मिल रही है उसे शब्दों में बंया करना बेहद मुश्किल है।