साइबर क्राइम को लेकर मित्र पुलिस ने चेताया

साइबर क्राइम को लेकर मित्र पुलिस ने चेताया

ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने कोरोनोवायरस की दहशत के बीच अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ साइबर अपराधियों की ठगी से बचने के लिए भी कहा है।इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जनहित में सूचना जारी की गई है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से लोग घबराए हुए हैं। ऐसे पैनिक समय में साइबर अपराधी लोगों को लगातार ठगने का काम कर रहे हैं।ऋषिकेश की मित्र पुलिस ने इसे देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से कोरोनोवायरस की दहशत के बीच अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ साइबर अपराधियों से ठगी से बचने के लिए भी कहा गया है।
कोरोनावायरस के डर का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे सक्रिय साइबर अपराधियों के बारे में लोगों को चेतावनी देते हुए, पुलिस ने कोरोना के साथ साइबर अपराध से सुरक्षित रहने को लेकर नगरवासियों को चेताया है।कोरोनोवायरस के अलावा हाल के साइबर अपराध के तरीकों में भी इजाफा हुआ है। यह भी कहा गया है कि ये साइबर अपराधी कोरोनावायरस महामारी के डर से लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे है।पुलिस का कहना है कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सरल उपाय है।पुलिस के अनुसार अज्ञात हैकरों के द्वारा फेसबुक प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की आईडी को चुराकर, फर्जी (डुप्लीकेट) प्रोफाइल तैयार कर,फेसबुक में जुड़े हुए रिश्तेदार साथियों से बीमारी या अन्य बहाना बनाकर पैसों की मांग की जा रही है। किसी भी रिश्तेदार द्वारा फेसबुक के माध्यम से पैसों की मांग की जाती है तो कृपया पहले उसे फोन कर जानकारी लें। किसी भी व्यक्ति से फेसबुक के माध्यम से पैसों की मांग किए जाने पर तत्काल पैसा ट्रांसफर ना करें। हैकरों द्वारा इस तरीके से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर पैसों की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: