माँ और नर्स दोनों का योगदान अद्भुत -स्वामी चिदानंद सरस्वती

माँ और नर्स दोनों का योगदान अद्भुत -स्वामी चिदानंद सरस्वती
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इंटरनेशनल नर्स डे के अवसर पर वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नर्सेस की सेवाओं को याद करते हुये कहा कि वे वास्तव में मानव सेवा ही, माधव सेवा को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि घर में माँ और अस्पताल में नर्स का अद्भुत योगदान है। वे जो सेवायें प्रदान करती है वह विलक्षण है, यदि दोनों न हो तो घर, घर नहीं रहेगा और अस्पताल, अस्पताल नहीं रहेगा अतः घर में माँ और अस्पताल में नर्स दोनों ही महत्वपूर्ण है।
इंटरनेशनल नर्स दिवस के अवसर स्वामी चिदानन्द सरस्वती चिदानंद ने अमेरिका से आयी डाॅ कृपाली पटेल का अभिनन्दन किया, जो कि लाॅकडाउन के कारण परमार्थ निकेतन में रहकर अपनी सेवायें दे रही है। परमार्थ निकेतन में विश्व के कई देशों से आये पर्यटक जो कि लाॅकडाउन के पहले से निवास कर रहे है उन भी पर्यटकों एवं अन्य सभी का डाॅ कृपाली पटेल नियमित परिक्षण कर रही है तथा उन सभी को कोरोना से बचाव हेतु दिशा निर्देश प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा यह वक्त है कि हम सरकार के निर्देशों का पालन करें और हमारे फ्रंटटलाइन वर्कर्स की सेवाओं को सलाम करें तथा इस वायरस को पराजित करने में मदद करें। इस समय नर्सेस और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को यही सबसे बड़ा उपहार होगा। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के स्वस्थ जीवन के लिये विशेष प्रार्थना भी की।