कोरोना संकटकाल में फोटोसेशन से बाज आयें जनप्रतिनिधि-जयेंद्र रमोला

कोरोना संकटकाल में फोटोसेशन से बाज आयें जनप्रतिनिधि-जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश- कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने जनप्रतिनिधियों पर कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद कम और फोटो सेशन में ज्यादा व्यस्त रहने का आरोप लगाया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां देश के प्रधानमंत्री गाँवों को कोरोना बचाने के लिये प्रदेश सरकारों पर ज़ोर डाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभाऐं सरकार की ओर से आने वाली मदद की राह ताक रही हैं । यहां पर सरकारी तौर पर केवल खाना पूर्ती हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधी व समाजसेवी अपने संसाधनों से गाँव क्षेत्रों में सेनिटाइजर छिड़काव,मास्क,साबुन,राशन,भोजन व हैण्ड सेनिटाइजर के साथ साथ डेंगू से बचाव के लिये दवा की फोगिंग करवा रहे हैं। सरकार से थोड़ा बहुत राशन आ रहा है उसको सरकार के ज़िम्मेदार लोग कुछ लोगों में बँटवाकर अपनी फ़ोटो खिंचवाकर इतिश्री कर रहे हैं ।कांग्रेस नेता रमोला ने कहा ग्रामसभा गौहरी मॉफी में प्रवासियों को कोरंटाइन करने के लिये तिब्बती स्कूल में सेन्टर बनवाया गया है। वहॉं पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कई दिनों से ना कोई डा गया ना ही देखरेख के लिये कोई सरकारी कर्मचारी है।पीड़ित परिवार के लोग ही देखरेख कर खाना पहुँचा रहे हैं।उन्होंने सरकार से प्रवासियों का सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण की मांग के साथ कहा कि ये वैश्विक आपदा है ।इसमें फ़ोटो सेशन ना करवाकर धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है ।