अधिवक्ता अर्चित का टेलेंट कर रहा है सबको दंग

अधिवक्ता अर्चित का टेलेंट कर रहा है सबको दंग
ऋषिकेश का युवा लॉक डाउन का कर रहा है सदुपयोग
ऋषिकेश-लॉक डाउन के समय जहां आजकल के युवा पबजी और लूडो जैसे गेम खेलकर अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश के युवा अधिवक्ता अर्चित गुप्ता लॉक डाउन में घर पर ही गाय के गोबर से 100 प्रतिशत ओरगेनिक धूपबत्ती बनाने में गौ सेवा संकल्प की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।उन्होंने बताया की लॉक डाउन के तीसरे दिन वह अपने पिता पंकज गुप्ता की गौशाला में पुताई कर रहे थे। पुताई करते-करते उन्होंने सोचा की गाय का गोबर बहुत ही शुद्ध होता है और पुराणों में भी घर की शुद्धि के लिए गाय का गोबर जलाना बताया गया है और हाल में ही विभिन्न आयुर्वेदाचार्य और जानकार लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी बताया की कोरोना काल में गूगल लोबान और लॉन्ग दालचीनी की धूनी घर में करना लाभकारी रहता है ।आज के दौर में गाय का शुद्ध गोबर इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता तो क्यों ना गाय के गोबर को निस्वार्थ रूप से लोगों तक पहुंचाया जाए। अर्चित ने बताया कि उन्हें गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने में लगभग एक महीना लग गया और इसमें प्रथम भूमिका उनके माता पिता की रही। आज वह रोज लगभग 500 धूपबत्ती बनाकर उपलब्ध करा रहे हैं।पेशे से अधिवक्ता अर्चित गुप्ता ने बताया कि उनके पिता गो रक्षक हैं और सदैव ही निस्वार्थ भाव से गोवंश की सेवा करते हैं। गोवंश के प्रति उनका प्रेम अपने पिता को देखते-देखते आया।
अर्चित गुप्ता ने यह भी बताया कि वह भविष्य में जज बनकर देश की भी सेवा करना चाहते हैं।