पुष्प वर्षा कर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

पुष्प वर्षा कर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
ऋषिकेश-श्यामपुर बाई पास स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में पहुंंचे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के शल्य विभाग प्रभारी डॉ यशवन्त सिंह पयाल सहित श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह गुसाईं एवं समाजसेवी पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र का बैंक के पूर्व प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह रावत एवं वर्तमान शाखा प्रबन्धक विवेक सहरावत सहित जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र भेँटकर सम्मान किया।वहीं बैंक उपभोक्तओं ने पंक्तिबद्ध होकर इन सभी कोरोना योद्धाओं पर पुष्पवर्षा के साथ तालियाँ बजाकर स्वागत किया।गौरतलब है कि कोविड 19 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गये लॉक डाउन में चिकित्सक-स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पत्रकार एवं सामाजिक संगठन मिलकर अपनी भागीदारी निभाते हुए दिन रात लगे हुए हैं।डॉ वाई एस एस पयाल एम्स ऋषिकेश में शल्य चिकित्सा प्रभारी हैं और अपनी माता श्रीमती कलावती देवी के साथ बैंक आये थे।जबकि पर्यावरण विद विनोद जुगलान पर्यावरण संरक्षण सहित निराश्रित गायों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं।
बैंक शाखा के युवा प्रबंधक विवेक सहरावत एवं जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि संकट की इस घड़ी में अपने जान की परवाह न करते हुऐ समाज के प्रति अपनी निष्ठा के साथ योगदान देने वाले इन योद्धाओं को सम्मान देना और प्रोत्साहन करना जरूरी है।इससे इन कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ता है।इस अवसर पर बैंक के बाहर कतार में खड़े उपभोक्ताओं ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की और तालियाँ बजाकर स्वागत किया।मौके पर वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल,बैंक अधिकारी अनिल मदार, शिवानी,कलावती देवी,सुषमा रावत,शुभम कुमार,दीपक कण्डारी, गीता राम चमोली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।