कर्मवीर गणेश रावत ताजी और सस्ती सब्जियां पहुंचा रहे हैं घरों तक

कर्मवीर गणेश रावत ताजी और सस्ती सब्जियां पहुंचा रहे हैं घरों तक

ऋषिकेश- कोरोना महामारी के दौरान तमाम कर्मवीर अलग-अलग तरीकों से बढ़चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इनमें एक समाजसेवी गणेश रावत भी हैं।

 

गणेश प्रतिदिन सैकड़ों परिवारों को ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ पर रोजाना घर-घर जाकर फल व सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं। उच्च शिक्षित गणेश पेशे से सर्वेयर हैं ।लेकिन कोरोना संकट काल में उन्होंने लोगों की मदद का निर्णय लिया और फिर वह रूके नही। जाँँलीग्रांट क्षेत्र में रहने वालै गणेश फुटकर भाव से कम कीमत पर बढि़या व गुणवत्तायुक्त फल एवं सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि लॉकडाउन की अवधि में फल एवं सब्जियों को लेकर लोगों को इधर-उधर न भटकना पडे़।गणेश ग्राहकों को थैला साथ लाने एवं मास्क लगाकर आने को कहते हैं, ताकि लॉकडाउन में कोरोना को लेकर सभी बराबर सावधानी भी बरतें। यही नहीं, वह गरीबों को बेहद कम मूल्य पर भी फल एवं सब्जी उपलब्ध कराते हैं। ऐसा करने से उन्हें संतोष मिलता है।उनका कहना है कि वह लॉकडाउन तक यह सिलसिला यूं ही जारी रखेंगे। यदि उनके छोटे प्रयास से इतने परिवारों का भला हो जाता है तो जीवन में उनके लिए और क्या अच्छा हो सकता है। उनकी इस भावना को लोग खूब सराह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: