लॉकडाउन के पालन को लेकर निकाला “”फ्लैग मार्च””

लॉकडाउन के पालन को लेकर निकाला “”फ्लैग मार्च””

ऋषिकेश-पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर में पुलिसकर्मियों ने जोरदार तरीके से फ्लैग मार्च निकाला।
रविवार को नगर के तमाम प्रमुख क्षेत्रों में सड़कों पर उतरे पुलिसकर्मियों ने पैदल फ्लैग मार्च की और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी ।इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से एनाउंस कर लोगों को घर में रहने की नसीहत दी और कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसलिए आप अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस तरह लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग घरों से बाहर नहीं निकले ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब और ज्यादा सख्ती से निपटगी । इसलिए घरों से बाहर न निकले।उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है। जनता के सहयोग से ही इस वायरस से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: