क्वॉरेंटाइन सेंटर का विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

क्वॉरेंटाइन सेंटर का विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश -कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गोहरीमाफी क्षेत्र में तिब्बतीन होम स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां बाहर से आए हुए प्रवासियों को जांच कर क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है ताकि संक्रमण फैल न पाए। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने क्वॉरेंटाइन किये जाने वाले लोगों को सभी प्रकार की समुचित व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।विधानसभा अध्यक्ष ने तिब्बतीन होम स्कूल पहुंचकर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का हाल जाना। इस दौरान अग्रवाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों से इंतजामों की जानकारी ली।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने जानकारी दी कि तिब्बतीन होम स्कूल में 40 लोगों के क्वॉरेंटाइन करने का इंतजाम किया गया है।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान क्वारंटीन किये गये लोगों को समय से जलपान,भोजन देने व क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखे जाने का निर्देश दिया।इस दौरान अग्रवाल ने स्कूल के संचालक थिनले का स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर लेखपाल नीरज कांत, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान रोहित नौटियाल, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, ताजेंद्र नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।