एमआईटी में ऑनलाइन लर्निंग के जरिए दिए जा रहे व्याख्यान

ऋषिकेश-ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से एमआईटी ढलवाला ऋषिकेश में जोर शोर से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। सभी विभागों के द्वारा लगातार अपने सभी छात्र छात्राओं को असाइनमेंट्स एवं ऑनलाइन व्याख्यान को उपलब्ध कराया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस लगातार अपने छात्र छात्राओं को ई लर्निंग के माध्यम से प्रतिदिन व्याख्यान प्रस्तुत कर रहा है। शिक्षा विभाग में बी एड के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं प्रतिदिन नियमित 1:00 से 4:00 तक संचालित हो रही हैं। जिसमें शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों के द्वारा लगातार संबंधित विषय के व्याख्यान प्रस्तुत किए जाते हैं। आईटी डिपार्टमेंट के द्वारा भी अपने छात्र छात्राओं को निरंतर असाइनमेंट देकर उन्हें चेक करने के साथ ही साथ फेस टू फेस क्लासेज भी दी जा रही है।इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सभी छात्रों को लगातार ऑनलाइन क्लासेस में जोड़कर कक्षा में बने रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने संस्थान के प्राध्यापकों के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान दी जा रही ऑनलाइन कक्षाओं के लिए धन्यवाद देते हुए प्रेरित किया।