मर्दस डे पर प्रतीक कालिया ने कहा मां तुझे सलाम!

ऋषिकेश-मां क्या है? किसी की नजर में संवेदना है,भावना है और जीता जागता अहसास है।तो कुछ की नजर में मां वह है जो नौ माह अपने बच्चे को गर्भ में और सारी जिंदगी अपने सीने में छिपाए रखती है।उसकी हर खुशी अपने बच्चों के लिए और उसका हर आशीष दुख का कवच होता है।राफ्टिंग व्यवसायी प्रतीक कालिया की बात करें तो उनकी नजर में मांं अदम्य साहस और त्याग की प्रतिमूर्ति है।

 

आज जब देश और दुनियाभर के साथ जब तीर्थ नगरी में मर्दस डे सैलीब्रेट कर अपनी अपनी मां ने निश्चल प्रेम के प्रति भावनाएं व्यक्त की जा रही थी ,वहीं हीरालाल मार्ग पर रहने वाले वाले प्रतीक कालिया ने आज जब अपनी मां को गले लगाया तो उनकी अश्रु धारा फूट पड़ी।बता दें कि प्रतीक की मां नलिनी शर्मा की पहचान तीर्थ नगरी मे मधुर व्यवहार की बेहद सौम्य और आर्दश शिक्षिका के तौर पर की जाती है। लेकिन करीब दो माह पूर्व उनकी हंसती खेलती जिंदगी में उस वक्त व्रजपात हो गया जब उन्हें पता लगा कि उनके पति किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। इसके बाद दिल्ली के एक प्रमुख हास्पिटल में शुरू हुई उपचार की जद्दोजहद के बीच उन्होंने अपने पति व्यापारी नेता स्व जयदत्त शर्मा की जिंदगी को बचाने के लिए अपनी खुद की जान को जोखिम में डालते हुए जिस प्रकार अपनी किडनी देकर उन्होंने जो महान प्रयास किया उसकी मिसाल समाज में कम ही देखने को मिलती है। हालांकि इस महान प्रयास के बावजूद वह अपने बच्चों के सिर पर से पिता का साया तो उठने से ना बचा पाई,लेकिन उन्होंने समाज के सामने एक मिसाल जरूर कायम कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: