परिवहन व्यवसायियों के वाहनों के टेक्स में सरकार करे छूट का ऐलान-विनय सारस्वत

परिवहन व्यवसायियों के वाहनों के टेक्स में सरकार करे छूट का ऐलान-विनय सारस्वत
ऋषिकेश- विक्रम यूनियन ऋषिकेश कार्यालय में आहूत समस्त विक्रम यूनियनों की बैठक में देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड राज्य में भी परिवहन व्यवसायियों के वाहनों में टेक्स में छूट की मांग की गई। बैठक मे परिवहन व्यवसायियों की समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार भी जताया गया।शनिवार की दोपहर विक्रम यूनियनों की बैठक मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अन्य राज्यों की भातिं उत्तराखंड में भी
तमाम टेक्स माफ करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत विनय सारस्वत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राज्य में परिवहन व्यवसायियों की पूरी तरह से कमर टूट गई है। बैठक में आर्थिक संकट से जूझ रहे तिपहिया चालकों की मदद के लिए भी प्रदेश सरकार से गुहार लगाई गई।बैठक मे समस्त विक्रम स्वामियों एवं चालकों से शीघ्र वाहनों के परमिट की कॉपी ,लाइसेंस आधार कार्ड , बैंक अकाउंट छायाप्रति कार्यालय में जमा करने को कहा गया।बैठक में मुनि रेती के अध्यक्ष फेरु जगवानी, लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण ,हरिमोहन टीटू ऋषि पाल , द्वारिका प्रसाद , प्रवीण नौटियाल , अमित पाल रामआशीष आदि उपस्थित रहे ।