उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंटवार्ता

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंटवार्ता
ऋषिकेश -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से ऋषिकेश स्थित उनके निजी आवास पर भेंटवार्ता की।इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन से प्रदेश में उपजे हालात एवं राहत कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च शिक्षा मंत्री से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षाओं को कराए जाने एवं नए शैक्षणिक सत्र संबंधित विषयों पर जानकारी ली। अग्रवाल ने इस दौरान श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पीजी कॉलेज ऋषिकेश केंपस से संबंधित कई समस्याओं के संबंध में भी उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता की।
इस दौरान अग्रवाल ने लॉकडाउन के कारण देश के अन्य हिस्सों में फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड वापसी लाए जाने के संबंध में भी उच्च शिक्षा मंत्री से जानकारी ली।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान जो भी प्रवासी उत्तराखंड वापस आ रहे हैं उनके लिए सरकार द्वारा रोजगार सृजन करने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि यह एक अच्छा मौका है कि हम प्रवासियों को अपने ही राज्य में रोजगार सृजित कर पलायन को रोक सकते हैं।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान महाविद्यालयों के खोले जाने एवं परीक्षाओं के करवाये जाने संबंधित विषयों पर विचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ऑनलाइन अध्ययन करवाया जा रहा है।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि कोरोना महामारी से उपजी परिस्थितियों और प्रवासियों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रवासियों को अपने ही राज्य में रोज़गार सृजन करने के लिए गंभीरता से सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है।