मजदूरों की सुध ले प्रदेश सरकार-जयेंद्र रमोला

मजदूरों की सुध ले प्रदेश सरकार-जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश- जारी एक बयान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश में रहने वाले पूर्वांचल,बिहार सहित अन्य राज्यों व स्थानीय मज़दूरों में लॉक डाउन के चलते बहुत से मज़दूर जिसमें बड़ी संख्या में बिहार व उत्तरप्रदेश के लोग हैं सभी लोग बेरोज़गारी के चलते भुखमरी की कागार पर आ गये हैं ।पूर्व में सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वयं व पुलिस के माध्यम से भोजन पहुँचाने का कार्य किया गया परन्तु अब वह भी व्यवस्था लगभग ढीली पड़ गई है। निर्माण कार्य बन्द होने के कारण सभी मज़दूर घर पर बैठ गये हैं उनके ऊपर रोटी के संकट के साथ साथ मकान के किराये व अन्य ज़रूरतों के लिये पैसा नहीं है ।जोकि बहुत चिंतनीय विषय है।सरकार इनको इनके प्रदेशों में भिजवाने का वादा करती आ रही है परन्तु सरकार की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गये और ना ही पूर्ण रूप से निर्माण कार्यों को गति देने की अनुमति दी है व नाही निर्माण सामग्री का आवागमन शुरू करवाया, जिसकी वजह से पीड़ित लोगों की हालत बद से बदतर होती जा रही है ।कांग्रेस नेता रमोला ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इनके हालात को देखते हुऐ उचित कदम उठाते हुऐ इनके रोज़गार के लिये निर्माण कार्यों को पूरी तरह से अनुमति दी जाये व निर्माण सामग्री की उपलब्धता पूर्ण रूप से करवाई जाये।