तीर्थ नगरी के लाल अरविंद बलूनी ने कोरोना जंग के लिए दी पांच लाख रुपये की धनराशि

तीर्थ नगरी के लाल अरविंद बलूनी ने कोरोना जंग के लिए दी पांच लाख रुपये की धनराशि
ऋषिकेश -तीर्थ नगरी के लाल टी डी एस ग्रुप समूह के मालिक अरविंद बलूनी ने कोविड 19 जंग के लिए उत्तराखंड सरकार को पांच लाख रूपये की धनराशि भेंट की है। चंडीगढ़ में टी डी एस ग्रुप का साम्राज्य खड़ा करने वाले अरविंद की जन्मभूमि ऋषिकेश है ।उत्तराखंड से बेहद लगाव रखने वाले बलूनी अपने ग्रुप के माध्यम से प्रदेश के हजारों युवाओं को देशभर में रोजगार दिलवाने के लिए भी अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग देने के मामले में प्रदेशवासी पीछे नहीं है। सरकार भले ही अपने स्तर पर हरसंभव उपाय कर रही है और कई कदम उठा रही है लेकिन इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य के लोग भी राष्ट्र को हरसंभव सहयोग कर रहे है।इसी क्रम में ऋषिकेश में जन्मे अरविंद बलूनी इस वैश्विक महामारी के समय उत्तराखंड सरकार को मदद के लिए पांच लाख राशि का चेक अपने ग्रुप के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया है। बता दें कि ऋषिकेश में जन्मे अरविंद बलूनी का शुमार देश के प्रमुख व्यवसायियों के तौर पर होता है ।वह पिछले ढेब महीने से चंडीगढ़ में लाँकडाउन में फंसे हुए हैं कोरोनावायरस में उत्तराखंड पर छाये संकट को देखते हुए उन्होंने उत्तराखंड सरकार के लिए मदद का हाथ आगे बड़ाया है।