कानून के रखवाले जनता के सच्चे हितेषी-भगतराम कोठारी

कानून के रखवाले जनता के सच्चे हितेषी-भगतराम कोठारी

ऋषिकेश- गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में कोरोना योद्वा़ओं के रूप में पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा सामने आने से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति सम्मान का भाव जागृत हुआ है।जनता ने पिछले ढेड माह में महसूस किया है कि कानून के रखवाले जनता के सही हितेषी हैं।उक्त विचार राज्य मंत्री कोठारी ने शुक्रवार को श्यामपुर भल्ला फार्म क्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण के प्रश्चात श्यामपुर चौकी इंचार्ज आशीष गुसाईं व अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रही हैं।उन्होंने पिछले1 माह से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली , राम रतन रतूडी , राकेश व्यास , प्रदीप उनियाल , ललित मोहन , भगवती थपलियाल एवं टीम के समस्त साथियों द्वारा नियमित रूप से श्यामपुर भल्ला फार्म क्षेत्र मे सामाजिक दूरी बनाते हुए प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किए जाने के पुनित कार्य की भी मुक्त कंठ से सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: