कोरोना योद्धाओं को बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने किया सलाम

कोरोना योद्धाओं को बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने किया सलाम
ऋषिकेश-अद्वश्य महामारी कोरोना के खिलाफ तीर्थ
नगरी ऋषिकेश में अपनी जिदगी को दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं की बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने जमकर होसला अफजाई की।
शुक्रवार की दोपहर अपनी टीम के सहयोगी पंडित रवि शास्त्री एवं अभिषेक शर्मा के साथ शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कड़कती धूप में ड्यूटी दे रहे कोरोना योद्वाओं को पीला फूल व चाकलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया।इस दौरान बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रौतेला ने कहा कि आप सड़कों पर मुस्तैद होकर कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं तभी आम आदमी घरों में सुरक्षित है।तमाम कोरोना वॉरियर्स पर सबको गर्व है। कोरोना को हराने के लिए आपकू आत्मबल और संकल्प को हम सलाम करते हैं।