लांयस क्लब डिवाइन ने पुलिसकर्मियों को सौपें “”सुरक्षा कवच””

लांयस क्लब डिवाइन ने पुलिसकर्मियों को सौपें “”सुरक्षा कवच””
ऋषिकेश-कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। यह सूत्र वाक्य कोराना जंग मेंं पूरी तरह से फिट बेठ रहा है।आम आदमी मास्क लगाना सीख साबुन तथा सेनिटाइजर से हाथ धोना सीख गया है।वहीं कोरोना योद्वाओं के लिए फेस शील्ड मास्क भी देखने को मिल रहे हैं।पिछले ढेड माह से शहर के जरूरतमंद लोगों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से राशन बांट रहे लांयस क्लब डिवाइन ने
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पुलिस के कोरोना योद्धाओं को चालीस फेस शील्ड मास्क भेंट किए।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि यह फेस शील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए पुलिस- प्रशासन के लोग दिन रात अथक प्रयास कर रहे हैं। कोरोना जैसी घातक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे इन पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए क्लब की और से चालीस फेस शील्ड कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को सौंपी गई है।इस मौके पर कोतवाल रितेश शाह ने पुलिस प्रशासन के सहयोग पर क्लब का आभार जताया।इस दौरान क्लब सचिव दीपेश कोहली , पूर्व अध्यक्ष महेश किन्गर , शिवम टुटेजा व मयंक अरोड़ा उपस्तिथ थे ।