वर्ष 2020 जीवन को सुरक्षित रखने के लिये समर्पित करने का वर्ष -चिदानंद मुनि महाराज

वर्ष 2020 जीवन को सुरक्षित रखने के लिये समर्पित करने का वर्ष -चिदानंद मुनि महाराज
भगवान विष्णु के अवतार नृसिंह जयंती पर दी शुभकामनायें
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन मे भगवान विष्णु के अवतार नृसिंह जयंती के अवसर पर नृसिंह भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि यह भारत देश बड़ा महान है। इसकी संस्कृति; इसकी दिव्यता और भव्यता बहुत अद्भुत है। यहां पर 365 दिनो में 700 से अधिक पर्व और त्यौहार मनाये जाते है।
परमार्थ परम अध्यक्ष ने कहा कि नृसिंह भगवान ने हिरण्याक्ष असुर के आतंक से धरा को मुक्त कराया था।आज कोरोना के आतंक से धरा को मुक्त करने का समय है । यह कोरोना पर जीवन की विजय की जंग है और इस जंग को सोशल डिसटेंसिंग और घर पर रहकर ही जीता जा सकता है।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’लाॅकडाउन में छूट क्या मिली ऐसे लगा जैसे लोग जेल से, चिड़ियाघर से छूटे हो। सभी देशवासियों को लाॅकडाउन को और सोशल डिसटेंसिंग को बहुत गंभीरता से लेना है और लाॅकडाउन की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है। उन्होने कहा कि सीता माता के द्वारा लक्ष्मण रेखा को लांघने के बाद जो हुआ वह सभी को पता है। लक्ष्मण रेखा लांघने पर ही माता सीता का अपहरण हुआ और लंका का दहन हुआ इसलिये सोशल डिसटेंसिंग को बनाये रखे।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 जीवन को सुरक्षित रखने के लिये समर्पित करने का वर्ष है। हमें अपने आत्मबल को मजबूत बनाना होगा।