मेयर व नगर आयुक्त ने मायाकुंड क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को बांंटी खाद्य सामग्री की किट

मेयर व नगर आयुक्त ने मायाकुंड क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को बांंटी खाद्य सामग्री की किट

ऋषिकेश- कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। सभी लोग घर में है। ऐसे में रोज मजदूरी कर भोजन करने वाले लोगों के सामाने पहाड़ जैसी विपत्ति आ गई है। इस संकट में निजात दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां उन्‍हें खाद्य सामग्री उपलब्‍ध करा रही है।नगर निगम प्रशासन इसमें लगातार पिछले ढेड माह से अग्रणीय भूमिका निभा रहा है।

 

 

बुधवार को भी निगम का अभियान जारी रहा और महापौर अनिता ममगाई और नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने वार्ड संख्या आठ के मायाकुंड स्थित तारा माता मंदिर में बड़ी संख्या में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री की किट वितरित किए। क्षेत्रीय पार्षद विजय लक्ष्मी की मोजूदगी में बुधवार की दोपहर राहत सामग्री के वाहन के साथ महापौर व निगम आयुक्त मलिन बस्ती मायाकुंड पहुंचें और अनेकों लोगों को बेहद व्यवस्थित तरीके से राहत सामग्री बटवाई।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि को कोरोना संकट की घड़ी में नगर निगम प्रशासन हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ा है ।लोगों को खाने पीने में समस्या न हो इसके लिए सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नगर निगम प्रशासन विभिन्न वार्डो में राहत सामग्री वितरित कर रहा है ।उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का अनुरोध भी किया।इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल की और से भी क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: