मानसून से पहले होगी पौधरोपण को भूमि तैयार

मानसून से पहले होगी पौधरोपण को भूमि तैयार
ऋषिकेश -वन क्षेत्र ऋषिकेश अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी के समीपवर्ती वन भूमि पर आगामी मानसून सत्र में विभिन्न प्रजाति के दस हजार पौधे रोपित करने के लिए दस हैक्टेयर भूमि प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान के आदेश पर तैयार की जा रही है
।आदेशों का अनुपालन करते हुए वन क्षेत्राधिकारी आर पी एस नेगी एवं नव नियुक्त वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महेन्द्र सिंह रावत उक्त भूमि का दौरा कर कर्मचारियों को सोशियल एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।मौके पर उपस्थित देहरादून वन प्रभाग के नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र उपस्थित अधिकारियों से मानसून सत्र से पूर्व बाढ़ नियंत्रण हेतु खदरी गाँव के खेतों की सीमा सहित राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप तार जाल भरकर चक डैम बनाने की लंबित पड़ी माँग को पूरा करने का आग्रह किया।मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश सहित पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र,वन बीट अधिकारी शिवराज सिंह ,वन कर्मी संजीत सिंह, जय पाल सिंह,पंकजसिंह,दीपक सिंह,पूरण सिंह, रविन्द्र सिंह, अमन सिंह, रेखु सिंह, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।