कोरोना पर आयोजित हुआ ऑनलाइन वेबिनार

कोरोना पर आयोजित हुआ ऑनलाइन वेबिनार
ऋषिकेश- डी०एन०ए० लैब सेंटर फॉर अप्लाइड साइंस देहरादून के तत्वावधान मैं आयोजित कोविड 19 के चैलेंज को लेकर आयोजितऑनलाइन वेबीनार में ऋषिकेश महाविद्यालय के लगभग 65 छात्रों व 8 फैकल्टी ने प्रतिभाग किया जिसमें मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के 55 छात्र व 6 फैकल्टी सदस्य शामिल रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने सभी छात्रों व आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आयोजन के जरिए कोरोना को लेकर घर में रह कर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जोकि भविष्य में उनके काम आएगी।
कार्यक्रम का उद्धघाटन तकनीकी का प्रयोग कर घर बैठे प्रो दुर्गेश पंत, निदेशक, उत्तराखंड साइंस एडुकेशन एवं रिसर्च सेंंटर व डीएनए लैब के निदेशक गोविंद राम पांडेय ने देहरादून जिले के दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी से एवं प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान व समन्वयक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से किया।
प्रो पंत ने कहा कि आजकल की परिस्थिती से सभी लोग परिचित है। कोरोना वायरस के बारे मे सभी विद्यार्थियों को अच्छे से ज्ञान होना चाहिए । डीएनए लैब इस क्रम में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने लैब के वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम शर्मा को शुभकामनाएं दी, ।
प्रो ढींगरा ने कहा कि मेडिकल व पैरामेडिकल के छात्रों के लिए यह वेबिनार सार्थक सिद्ध होगा।इस वेबिनार में छात्रों को अनेको प्रयोगों व उपकरणों का लाइव डिमांस्ट्रेशन कराया गया जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि इस महामारी में महाविद्यालय ऋषिकेश के एम एल टी विभाग के पासऑउट छात्र एम्स ऋषिकेश व अन्य अस्पतालों में सेवारत हो कर रात-दिन कोरोना जांच का काम कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
वेबिनार में डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम शर्मा व उनकी टीम ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति व वायरस फैमिली के बारे में विस्तृत रूप से बताया । उन्होंने कोरोना वायरस की समस्त जाँच की विधियों पर भी प्रकाश डाला।सैम्पल कलेक्शन, सैम्पल प्रोसेसिंग आदि के बारे में उन्होंने कोरोना जांच में रियल टाईम पीसीआर उपकरण के बारे में बताया जो कि कोरोना जांच करता है व इसका लाइव डिमांस्ट्रेशन कर उसका एक स्टेप समझाया।
जो कि सभी छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।वेबिनार में महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्रों ने ऑनलाइन प्रश्न भी किए थे जिसके वैज्ञानिकों द्वारा जवाब दिए गये।इस वेबिनार में उत्तराखंड, मथुरा, अम्बाला, छत्तीसगढ़, बिहार आदि स्थानों से छात्र जुड़े थे। वेबिनार में महाविद्यालय की डॉ इंदु तिवारी, शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, अर्जुन पालीवाल, सफिया हसन आदि ने प्रतिभाग किया।