कोरोना संकट पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने एम्स निदेशक से की वार्ता

कोरोना संकट पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने एम्स निदेशक से की वार्ता
ऋषिकेश- एम्स में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर जहां शासन -प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है वहीं ऋषिकेश वासियों में भी डर और दहशत का आलम है।
पिछले दस दिनों के भीतर एम्स में कोराना संक्रमण के सात मामले सामने आने पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने एम्स निदेशक प्रो रविकांत से दूरभाष पर वार्ता की और एम्स में बड़ते मामलों की वजह जानने के साथ उन्हें जनता की चिंताओं से अवगत कराया ।राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि अदृश्य महामारी कोविड-19 के उपचार में लगे तमाम चिकित्सा कर्मी देश के हीरो हैं। लेकिन वही अगर इस महामारी की चपेट में आ जाएंगे तो जनता में खौफ होना स्वभाविक है। राज्यमंत्री ने एम्स प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की, और जो लोग कोरोना वायरस के सम्पर्क में आये है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां ली। एम्स ऋषिकेश को लेकर जो नगर में जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है उससे भी राज्य मंत्री ने एम्स निदेशक को अवगत कराया। उन्होंने एम्स में कार्यरत समस्त डॉक्टर्स, नर्स एवं सभी कर्मचारियों का टेस्ट करवाने की भी बात कही । ताकि संभावित खतरों को टाला सके।