शराब नही लोगों का स्वास्थ्य जरूरी- प्रेमचंद अग्रवाल

शराब नही लोगों का स्वास्थ्य जरूरी- प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश- विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि शराब के ठेके खोले जाने से प्रदेश में जिस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं वह एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोले जाने का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विरोध किया है।विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। जबकि कोरोना संकट काल में सरकार की पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य
रही है।ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए था कि कि शराब के ठेकों में नियमों की अवहेलना न हो पाये। ठेकों में शराब के शौकीनों के उमड़ते हजूम से चिंतित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है।सरकार को राजस्व से ज्यादा जनता की सेहत का ख्याल रखना होगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को
लॉकडाउन-3 की नई गाइडलाइन के अनुसार दिनों के हिसाब से दुकानें खोले जाने का फरमान सरकार ने जारी किया था। वहीं शराब की दुकानों को खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जो तस्वीरे सामने आई हैं उसमें शराब की दुकानों में जो भीड़ लगी है उसमें सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है।ऐसे में कोरोना वॉरियर्स की मेहनत व्यर्थ जा सकती है। यदि ऐसा हो तो यह उत्तराखंड कीजिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।