विधानसभा अध्यक्ष ने वितरित करवाये मास्क और सैनिटाइजर

विधानसभा अध्यक्ष ने वितरित करवाये मास्क और सैनिटाइजर
ऋषिकेश- कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में आज अग्रवाल ने आज छिद्दरवाला क्षेत्र के अंतर्गत चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी ग्राम सभा में प्रधानों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से 3000 हस्तनिर्मित मास्क एवं 800 सैनिटाइजर वितरित करवाये।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज चक जोगीवाला ग्राम सभा में 1500 मास्क एवं 400 सैनिटाइजर एवं इसी प्रकार जोगीवाला माफी ग्राम सभा में 1500 मास्क एवं 400 सैनिटाइजर वितरित किए।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान हस्तनिर्मित मास्कों को बनाने वाले आस्था ग्राम संगठन एवं पूजा ग्राम संगठन की सराहना करते हुए उन सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने रात दिन लगकर क्षेत्र के लोगों के लिए मास्क तैयार किए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ग्राम सभाओं के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क उपलब्ध कराया गया है साथ ही प्रत्येक परिवार में एक सैनिटाइजर वितरित किया गया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि आज से लॉकडाउन में रियायत मिलने पर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अधिक सतर्कता रखने की आवश्यकता है। अग्रवाल ने इस दौरान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही है।उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि लॉकडाउन में रियायत मिलने का अर्थ यह न समझे कि कोरोना महामारी का खतरा टल गया है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को अधिक सावधानियां बरतनी होंगी। हमें बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क पहनकर रहने, हाथ मिलाने या गले मिलने से बचने, भीड़ से दूर रहने की अब ज़्यादा जरूरत है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, जोगीवाला माफी के प्रधान सोभन सिंह कैंतूरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, बलविंदर सिंह, महावीर सिंह, गौरव, वैशाख सिंह, सोहन सिंह, राकेश, शैलेंद्र, उपप्रधान हुकम सिंह, उपप्रधान अंबिका रागंड, दीपिका सजवान, विजयलक्ष्मी, विनीता नेगी, आनंद सिंह नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।