पियक्कड़ों की पूरी हुई मुराद,ठेके पर हुई धनवर्षा

पियक्कड़ों की पूरी हुई मुराद,ठेके पर हुई धनवर्षा

ऋषिकेश- लगभग डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार से गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में बाजार खुलने से रोजमर्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटती नजर आई।

 

 

लेकिन सबसे दिलचस्प तस्वीर मुनि की रेती के खारास्त्रोत शराब के ठेके पर देखने को मिली।यहां शराब के शौकीनों का सुबह से ही हजूम उमड़ पड़ा।दिनभर पुलिस फोर्स की मोजूदगी में लंबी लंबी कतारें यहां लगी रही।सूत्रों की मानें तो ठेके में आज रिकॉर्ड तोड़ सैल हुई है।गौरतलब है कि टिहरी जनपद ग्रीन जोन में शामिल है। यहां मुनिकीरेती के खारा स्रोत स्थित शराब का ठेका सोमवार को खुल गया। शराब की दुकान के बाहर फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पहले ही राउंड सर्किल बनाकर तैयारियां की गई थी। सोमवार की सुबह जैसे ही शराब की दुकानें खुली, यहां शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर नगरपालिका की वाहन पार्किंग है, इस पार्किंग में भी फिजिकल डिस्टेंशन के लिए राउंड सर्किल बनाए गए थे। भीड़ इस कदर उमड़ी कि शराब की दुकान से लेकर गई पार्किंग भी खचाखच भर गई। खारा स्रोत बाईपास पर दुपहिया वाहनों की लंबी कतार लगी रही। शराब के अधिकांश शौकीन एक से अधिक बोतलें खरीदते देखे गये।इन सबके बीच प्रदेश सरकार की गाईडलाईन के अनुसार ऋषिकेश में सोमवार से सभी सरकारी कार्यालयों के साथ बाजार खुल गया। बाजारों में आवश्यक वस्तुओं के साथ ही गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के शटर भी आज खुल गये।लेकिन कोरोना के कहर के बीच बाजारों में खरीदारी के लिए बेहद कम ही लोग अपने घरों से निकले ,और जो निकले उनके चेहरों पर भी कोरोना तनाव साफ देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: