हिंदी वर्णमाला के जरिए कोविड 19 से बचाव का डा राजे नेगी ने दिया संदेश

हिंदी वर्णमाला के जरिए कोविड 19 से बचाव का डा राजे नेगी ने दिया संदेश
ऋषिकेश-विश्वव्यापी वैश्विक कोरेना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लॉक डाउन थ्री में एकबार फिर से आमजन के साथ ही बच्चो को कोरेना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु समाज सेवी एवं नेत्र चिकित्सक डॉ राजे नेगी ने कोरेना हिंदी वर्णमाला चार्ट के माध्यम से अपील की है।
अभी पिछले सप्ताह ही कोविड 19 के प्रति जागरूकता हेतु डॉ राजे नेगी द्वारा अंग्रेजी शब्दों की वर्णमाला चार्ट एल्फाबेट ऑफ कोरेना नाम से प्रकाशन किया गया था जो कि काफी लोकप्रिय भी हुआ एवं आमजन द्वारा उनकी सराहना भी की गई थी।उसी कड़ी में अब डॉ नेगी द्वारा कोरेना हिंदी वर्णमाला चार्ट (कोरेना वायरस से बचाव की कहानी-वर्णमाला की जुबानी) के माध्यम से कोरेना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं उसके भय के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया है।उन्होंने लोगों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाऊन नियमो का जिम्मेदारी से निर्वाहन करने के साथ ही वैश्विक महामारी कोरेना के खिलाप जंग में दिन- रात समर्पित कोरेना वॉरियर्स के प्रति सम्मानभाव एवं हरसंभव सहयोग हेतु अपील भी की है।