नव नियुक्त वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने किया क्षेत्र भ्रमण

नव नियुक्त वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने किया क्षेत्र भ्रमण
ऋषिकेश-देहरादून वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान के आदेशों पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आर पी एस नेगी के स्थान पर युवा अधिकारी महेन्द्र सिंह रावत को वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि आर पी एस नेगी वर्तमान में वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश का कार्यभार देख रहे थे उनका 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्ति होनी है।इसको देखते हुए नव नियुक्त वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महेन्द्र सिंह रावत ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वन सुरक्षा कर्मियों और विभागीय नामित सदस्यों के साथ वन क्षेत्र का भ्रमण किया।साथ ही ऋषिकेश वनक्षेत्र अन्तर्गत चल रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के पश्चात क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क कर जनसंवाद किया जाएगा जिससे कि वन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण सहित वन्यजीवों से फसल सुरक्षा पर सुदृढ़ कार्ययोजना बनाई जा सके।साथ ही जन सहयोग से ग्रामीणों को वन्यजीवों से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।क्षेत्रभ्रमण पर आये नव नियुक्त वनक्षेत्राधिकारी से नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने भेंटकर किसानों की समस्याओं सहित बर्षात में नदियों की बाढ़ से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि एक ओर बर्षात में गंगा नदी में जलस्तर की बृद्धि होने के कारण बाढ़ से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान तक बाढ़ का पानी घुस जाता है तो दूसरी ओर सौंग नदी से खदरी के किसानों की कई बीघा भूमि नदी की बाढ़ से बह चुकी है।इन दोनों ओर से सुरक्षा तटबंध और तार-जाल लगाकर सुरक्षा व्यवस्था करने की माँग लम्बित पड़ी है जिसको मानसून काल से पहले पूरा किया जाना जरूरी है ताकि समय रहते सुरक्षा प्रबंध किए जा सकें।नव नियुक्त वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।मौके पर निवर्तमान वन क्षेत्राधिकारी आर पी एस नेगी,वन दरोगा डी पी कोठारी,वन बीट अधिकारी शिवराज सिंह,वनआरक्षी सुभाष बहुगुणा,संजीव कुमार,अनिकेत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।