सेना के हेलीकॉप्टर ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में बरसाये पुष्प

सेना के हेलीकॉप्टर ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में बरसाये पुष्प
ऋषिकेश- एम्स हॉस्पिटल में सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा कर केरोना जंग के योद्वाओं को सलामी दी।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज भारतीय सेना सलामी दे रही है। सेना उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। देश के चुनिंदा कोविड हास्पिटल्स के साथ ऋषिकेश के एम्स हास्पिटल में भी रविवार की सुबह सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प बरसाये गये।यह नजारा देख जहां एम्स हास्पिटल के तमाम चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों में जोश भर गया वहीं एम्स के बाहर खड़े लोग भारत माता की जय का उद्वोष करते नजर आये। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज देश के अलग-अलग जगहों पर दिन भर कार्यक्रम आयोजित किए गये थे।ऋषिकेश भी एम्स में कोविड 19 के किए जा रहे उपचार के चलते इसकी गवाह बनी।
कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में रविवार को दिन भर यह कार्यक्रम आयोजित हुए थे।बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार तक यह आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया था। विदेशी नागरिकों सहित कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 37,776 हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1223 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 26,535 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। इन सबके बीच भारतीय सेना की और कोरोना योद्वाओं के उत्साहवर्धन के लिए की गई पहल निश्चित ही एक यादगार आयोजन साबित हुई है।