कोरोना जंग में धन्य है मानवता की सेवा में जुटा हर शख्स -भगतराम कोठारी

कोरोना जंग में धन्य है मानवता की सेवा में जुटा हर शख्स -भगतराम कोठारी
ऋषिकेश-कोरोना की जंग में धन्य हैं वो लोग जो मानवता की सेवा के लिए लगातार जुटे हुए हैं।यह बात गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने भल्ला फार्म क्षेत्र में स्थानीय सामज सेवियों द्वारा पिछले एक माह से प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गरीबों एवं जरुरमंद लोगों के लिए चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में कोराना जंग में लड़ रहे योद्वाओं का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि एम्स में जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं उसे देखते हुए सभी को अधिक सतर्कता एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।कोरोना की जंग लम्बी हे हम सबको धेर्य के साथ इसका सामना करना है।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली , राम रतन रतूडी , राकेश व्यास , प्रदीप उनियाल , ललित मोहन , भगवती थपलियाल आदि मोजूद रहे।