यह हैं कोरोना की जंग के असली योद्धा !

यह हैं कोरोना की जंग के असली योद्धा !
ऋषिकेश- पुलिस प्रशासन ने अदृश्य महामारी
कोरोना से डराने के लिए न तो यमराज बनाकर कलाकारों को शहर की सड़कों पर उताराऔर न ही गाना गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की।फिर भी तमाम नियमों का सख्ती के साथ पालन कराने के साथ-साथ अपनी कार्यशैली के जरिए सबका दिल जीत लिया।
पुलिस कर्मियों का नेतृत्व करते हुए कोतवाली प्रभारी रितेश शाह सबसे बड़े योद्धा के रूप में फ्रंट से लीड करते नजर आये।
लॉकडाउन के हैट्रिक की घोषणा केन्द्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के कहर को देखते हुए कर दी है।इन मुश्किल भरे दिनों में देवभूमि ऋषिकेश में पुलिसकर्मी कोरोना के असली योद्वा बनकर देवदूतों की तरह गरीब तबके के लोगों के लिए मददगार की भूमिका निभाते नजर आये हैं।पुलिस के सामने आये मानवीय चेहरे ने हर किसी को अपना मुरीद बनाया है।इसी को देखते हुए विभिन्न संस्थाएं पुलिसकर्मियों की होसला अफजाई के लिए सम्मानित करने लगातार आगे भी आई हैं।गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में लॉकडाउन ड्यूटी में पुलिसकर्मी जहां नियमित गश्त कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दे रहे हैं। वहीं गरीबों व जरूरतमंदों तक भोजन एवं राहत सामग्री पहुंचााने में पुलिसकर्मी दिनरात जुटे नजर नजर आयें हैं।कोराना संकटकाल में बात रक्त दान कर किसी की जिंदगी बचाने की हो या फिर अपनी ही जेब से पैसे एकत्र कर किसी मरीज को दवा दिलाने की हर मोर्चे पर पुुलिसकर्मी कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में लोगों का लगातार दिल जीतने मेें कामयाब रहेे हैं।कोरोना के खिलाफ इस जंग में
पुलिसकर्मी असली योद्धा के रूप में सामने आए हैं। वे खुद के प्राणों को संकट में डालकर दूसरों को बचा रहे हैं। अपने काम के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख उन्होंने नजीर पैश की है।