लॉक डाउन में युवाओं को लगी “पबजी” की लत

लॉक डाउन में युवाओं को लगी “पबजी” की लत
ऋषिकेश-लॉक डाउन में जहाँ लोगों को सरकार द्वारा अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गयी है।वहीं लॉक डाउन से आज़िज आचुके कुछ युवा समय बिताने के नए नए तरीके ढूँढ़ रहे हैं।
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में लॉक डाउन के कारण बन्द पड़े राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान परिसर में दोपहर के समय हाथों में स्मार्टफोन लिए कुछ युवकों को यहाँ पबजी खेलते देखा जा सकता है।इन युवाओं से जब यहाँ आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने घर पर बैठे-बैठे बोर होने नदी किनारे स्वच्छ हवा में पबजी खेलने की बात कही।उन्होंने कहा कि यह स्थान सबसे सुरक्षित स्थान है यहाँ पुलिस का भी कोई डर नहीं है।शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान का कहना है कि समय व्यतीत करने और मनोरंजन के लिए इन डोर गेम खेलना आम बात है लेकिन ‘पबजी’ जैसे इण्टरनेट गेम खेलने से युवा पीढ़ी इसकी लत का शिकार हो रही है।देशभर में पबजी खेलने वालों का ग्राफ बढ़ना युवा पीढ़ी के लिए चिन्ता का विषय है।युवा देश का भविष्य होते हैं इसलिए युवाओं में पबजी के लिए आदि होने और बढ़ रही इस लत से युवाओं को बचाने के लिए इस गेम पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए।सरकार को चाहिए कि समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाए।गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व इंटरनेट पर ‘ब्ल्यू व्हेल’ नामक एक गेम ने देश और दुनियाँ में युवाओं को एडिक्ट कर सनसनी फैला दी थी।इंटरनेट पर जारी यह खेल बच्चों के लिए जानलेवा साबित होने लगा था।