श्रमिक समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला-भगत राम कोठारी

श्रमिक समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला-भगत राम कोठारी
ऋषिकेश- गन्ना एवं चीनी विकास उधोग बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने कहा कि श्रमिक के हितों की रक्षा के प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।
शुक्रवार को नगर के श्रमवीरों को मई दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि यह वक्त कोरोना वायरस महामारी की वजह से मुश्किल वक्त है।खासतौर पर श्रमिक हालातो से जूझ रहे हैं।लेकिन वह हिम्मत रखें। उन्होंने कहा आज का दिन श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने सभी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है । कोरोना संकट के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के श्रमिकों और.ऋषिकेश में अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों की दिक्कतों को सुलझाने में राज्य सरकार की ओर से लगातार पहल की गई है। लॉक डाउन की अवधि में सरकार के दिशा निर्देशानुसार सभी मेहनतकशों के सुख-दुख का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके लिए भोजन और राशन की व्यवस्था लगातार प्रशासन कर रहा है। स्थितियों के सामान्य होने तक लगातार यह अभियान जारी रहेगा।