लॉक डाउन में भी जग रहा देशभक्ति का “ज़ज्बा’

लॉक डाउन में भी जग रहा देशभक्ति का “ज़ज्बा’
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश के ग्रामसभा खदरी खड़क माफ के युवाओं का देश भक्ति के प्रति जो जज़्बा बना हुआ है उसको लॉक डाउन की स्थिति भी नहीं तोड़ पा रही है।
यहाँ के युवाओं में देशभक्ति की बानगी यहाँ लक्कड़ घाट के समीप खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर सुबह शाम देखने को मिल रही है।यहाँ स्थानीय युवकों का गंगा भगीरथ नामक समूह जिसमें एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं लगातार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेना और पुलिस भर्ती के लिए अभ्यास कर रहे हैं।समूह के संयोजक पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में अब तक समूह के एक दर्जन से अधिक सदस्य सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।जैसे ही समहू के सदस्य पुलिस एवं सेना में भर्ती होते हैं,आसपास के इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण करने वाले युवा समूह में निःशुल्क शामिल हो जाते हैं।समूह के सदस्यों को गंगा स्वच्छता अभियान में भागीदारी करना आवश्यक शर्त है।इस तरह गंगा भगीरथ समूह लगातार अभ्यासरत रहते हैं।युवाओं ने अपने लिए खेलने के संसाधन स्वयं ही जुटाए हुए हैं।इसमें बॉलीबॉल, लम्बी दौड़,ऊँची कूद का खेल मैदान तैयार किया गया है।समूह के संयोजक समय-समय पर युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत देकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं।लॉक डाउन की अवधि में निरन्तर अभ्यासरत देशभक्ति और गंगा स्वछता को समर्पित इस युवा समूह में राहुल,अंकित,मनीष रावत,आशीष,अमित,हेमू जेठूडी,हर्षित,दीपक,अमन,अभिषेक कुकरेती,ललित सिंह, विशाल चौधरी,प्रशांत भण्डारी,विशाल कुड़ियाल,इंद्र जीत सिंह, केशव आदि शामिल हैं। सेना और पुलिस में भर्ती होने की इन युवाओं की लालसा और लगन को लॉक डाउन भी नहीं रोक पा रहा है।सभी युवा इस अभ्यास के दौरान अनुशासन पूर्वक सामाजिक दूरी का पालन करना नहीं भूलते हैं।