राज्य सरकार चार महीने के बिजली पानी के बिल और बच्चों की फीस माफ करे-जयपाल जाटव

राज्य सरकार चार महीने के बिजली पानी के बिल और बच्चों की फीस माफ करे-जयपाल जाटव
ऋषिकेश- पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल जाटव ने कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार सेे लोगों को राहत देने के लिए तत्काल कुछ आवश्यक कदम उठाने के सुझाव दिए हैं ।
इस बाबत कांग्रेस नेता जाटव द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।पीसीसी सदस्य जाटव ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान समूचे उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर लोगों के राशन खत्म होने की शिकायतें आनी शुरू हो गयी हैं ।उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की आर्थिक स्थितियां भी अब गड़बड़ा गयी हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट शोरूम्स में , दुकानों में वर्कशॉपों में , टैक्सी ट्रक बस लोडिंग चलाने वाले ड्राइवर क्लीनर , होटल इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारी इन सब के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लोगों के घरों में राशन और जेबों में नकदी खत्म हो चुकी है।जाटव ने कहा कि ऐसे में सरकार को प्रदेशवासियों के लिए चार माह के बिजली, पानी के बिल माफ करने के साथ प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने के लिए तत्काल घोषणा करनी चाहिए।