तीर्थ नगरी की खूबसूरत वादियों के कायल थे ऋषि कपूर

तीर्थ नगरी की खूबसूरत वादियों के कायल थे ऋषि कपूर
ऋषिकेश- अनगिनत सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले बॉलीवुड के बेहद सफल अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इरफान खान के बाद आज दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके निधन की सूचना से देश भर के लाखों प्रशंसकों के साथ साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश के भी उनके प्रंशसक गमगीन हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश से उनका गहरा नाता रहा है। वर्ष 2012 के सितम्बर माह में अपने निजी प्रवास में वह पत्नी नीतू सिंह कपूर के साथ देहरादून रोड होटल अमेरिस में रूके थे। अपने ऋषिकेश प्रवास के दौरान उन्होंने ना सिर्फ कलकल बहती गंगा के दर्शन किए थे बल्कि देवभूमि ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों को भी बेहद नजदीक से निहारा था। उस दौरान उनको यहां के रमणीक स्थलों की सैर कराने वाले होटल अमेरिस के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत गोयल ने एक वाक्या याद करते हुए बताया ऋषि कपूर खाने पीने के बेहद शौकीन से और उन्होंने साफ कहा था कि वह घास फूस नहीं खाएंगे उनके लिए नॉन वेज की बढ़िया बढिया आइटमों की व्यवस्था की जाए जिसके बाद वह खुद उनके लिए नॉनवेज की व्यवस्था करने में जुटे रहे।इस दुखद अवसर पर अपनी सवंदेना व्यक्त करते हुए अक्षत गोयल ने कहा कि ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है। वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक बेहद ही अच्छे इंसान भी थे।