समाज सेवा में दिव्यांग नीरजा गोयल बनी मिसाल

समाज सेवा में दिव्यांग नीरजा गोयल बनी मिसाल
ऋषिकेश-दिव्यांग नीरजा लाॅकडाउन के मुश्किल वक्त में जरुरमंद लोगों की मदद में लगातार जुटी हुई हैं।
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में देश विदेश की विभिन्न चैम्पियनशिप मेंअनेकों मेडल जीतकर तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने वाली नीरजा पिछले एक माह से कोरोना वायरस के इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार बनकर कार्य कर रही हैं। वह अपने सहयोगियों के साथ पिछले 1 महीने से लगातार प्रशासन के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को खाद्य सामग्री की किट बांट रही हैं।
नीरजा ने बताया कि नीरजा देवभूमी चैरेटेबिल ट्रस्ट ऋषिकेश लगभग सवा साल से निरंतर नगर के असहाय,निर्धन,निराश्रित वर्ग के लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवा रहा है।देश में कोरोना महामारी के कारण हुये लाॅकडाऊन के कारण अनेकों परिवार मुश्किलों से गुजर रहे थे जिसको देखते हुए उनकी संस्था द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटने का अभियान शुरू किया गया था जोकि लगातार जारी है।
इस कोई कार्य में उसकी बहन नूपुर व अंशुल गोयल सारथी बनकर उसका सहयोग कर रहे हैं।