एम्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों ने बड़ाई “घबराहट’

एम्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों ने बड़ाई “घबराहट’
ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश में किसी को कुछ नहीं होगा ।मां गंगा का आशीर्वाद यहां कोरोना को फटकने भी नहीं देगा ।कुछ ऐसी ही बातें घर-घर में पिछले 1 माह से चल रही थी । लेकिन अचानक तीर्थ नगरी को किसी की नजर लग गई है।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले सामने आ चुके हैं ।जिसके बाद एम्स प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । स्थानीय प्रशासन में भी खलबली का आलम है।उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश के एम्स कोरोना वायरस के एक बाद एक मामले आने से लोग खौफजदा हैं। लोगों से सार्वजनिक स्थानों या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की अपील की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले यूरोलॉजी विभाग के नर्सिंग आफिसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार की सुबह नैनीताल निवासी एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी।मामला यहीं तक ही सीमित नही रहा शाम ढलते ढलते एम्स की एक नर्स और नैनीताल निवासी महिला की सहयोगी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसका असर अब सही मायनों में नजर आने लगा है।पिछले चौबीस घंटों में लोगों में घबराहट बड़ी है।बुधवार को लाँकडाउन के दौरान भी सब्जी एवं आवश्यक खरीदारी के लिए लोग घरों से बेहद कम ही निकले। हालांकि प्रशासन की और से एहतियात के तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शहर में वैश्विक महामारी को लेकर अब डर पनपना शुरू हो गया है।उधर शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि अभी भी बहुत सारे लोग मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस के आने पर वे घरों में चले जाते हैं, फिर थोड़ी देर में निकल आते हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।