लॉकडाउन में अति-जरूरतमन्दों की भरसक मदद का करें प्रयास-हितेंद्र पंवार

लॉकडाउन में अति-जरूरतमन्दों की भरसक मदद का करें प्रयास-हितेंद्र पंवार
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देवभूमि उत्तरांचल उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने शहर के व्यापारियों से प्रशासन को हर संभव सहयोग की अपील करने के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया है।
बुधवार को एक जारी बयान में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पंवार ने तीर्थ नगरी की जनता से कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करने की भी अपील की है।उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में प्रशासन के सहयोग से जरुरमंद लोगों की मदद की जा रही है।उन्होंने कहा कि एक माह की शांति के बाद अचानक से एम्स में 4 कोरोना पाजीटिव मामले सामने आने से शहरवासियों में चिंता बड़ने लगी है।जोकि स्वभाविक भी है।लेकिन यह वक्त घबराने का नही प्रशासनिक रूल्स का और सख्ती से पालन करने का है।उन्होंने सार्मथ्यवान लोगों से भी अपील कि वे इस लॉकडाउन में अति-जरूरतमन्दों की भरसक मदद करने का पूरा-पूरा प्रयास करें।