जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर निगम सजग-अनिता ममगाई

जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर निगम सजग-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- तमाम हाईटेक सुविधाओं से लैस नगर निगम प्रशासन ने ई पास की सुविधा भी शुरू कर दी है। अब निगम की वेबसाइट www.nagarnigamrishikesh.com पर आवेदन कर आपातकालीन सेवा में लगे लोग अपना ई पास बनवा सकेंगे।देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने एक राहत भरी खबर दी है।

 

 

गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में आपातकालीन सेवाओं के लिए ई पास बनवाने में लोगों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर निगम की ओर से आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों की दुश्वारियों को देखते हुए ई पास की सुविधा शुरू कर दी गई है ।निगम की वेबसाइट में जाकर आवेदन के माध्यम से ई पास बनवाये जा सकेगें।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आपातकालीन सेवाओं के लिए ई पास सुविधा शुरू कराई गई थी जिसे नगर निगम ऋषिकेश में भी अपनी वेबसाइट पर शुरू कर दिया है।उन्होंने बताया कि जनहित के तमाम मुद्दों पर निगम पूरी तरह से सजग है। कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से आपातकालीन सेवाएं देने के बावजूद ई पास बनवाने के लिए परेशानियां झेल रहे लोगों के लिए नगर निगम ने यह सुविधा शुरू करा दी है।निगम की वेबसाइट में जाकर आपातकालीन सेवाओं में लगे लोग अपना ई पास बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: