लॉकडाउन सिखा रहा मुश्किल वक्त में भरोसा करना-प्रदीप कोहली

लॉकडाउन सिखा रहा मुश्किल वक्त में भरोसा करना-प्रदीप कोहली
ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश की रामलीला में करीब चार दशक पूर्व श्री राम का जीवंत अभिनय करने वाले प्रदीप कोहली का कहना है कि लॉकडाउन का यह मुश्किल वक्त हम सबको खुद पर भरोसा करना सीखा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के बाल क्लब में वर्ष 1978 में श्री राम का जीवन्त अभिनय करने के बाद अपनी एक खास पहचान बनाने वाले प्रदीप कोहली के अनुसार कोविड 19 की जंग के चलते इस एकांत वास ने उन्हें रामलीला के दिनों की याद दिला दी।उस दौर में अपने किरदार को शिद्दत से निभाने के लिए वह घर ,परिवार और यहां तक की अपने सभी मिलने जुलने वालों से कट जाया करता था।उन्होंने बताया रामलीला में श्रीराम का किरदार निभाने के बाद उन्हें भी खूब प्रसिद्धी मिल चुकी है।लगभग चार दशक बीत जाने के बावजूद तीर्थ नगरी के बड़े बुजुर्ग आज भी उन्हें श्रीराम के किरदार निभाने की वजह से पहचानते हैं।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को बोझ समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।इसका पालन करने.से कोरोना पर विजय सुनिश्चित है।उन्होंने बताया कि जिम बंद होने से मैं सुबह करीब पांच बजे घर पर ही व्यायाम कर रहा हूं। टीवी पर रामायण भी देखता हूं। घर की सफाई करते हुए वक्त निकल जाता है। खाना बनाना भी सीख रहा हूं। उन्होंने नगर वासियों से भी अपील की कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें ताकि कोरोना की जंग को जीता जा सके।