पत्रकार सूरज मणि सिल्सवाल के मात्रृ शौक पर नगर निगम महापौर ने जताया दुख
पत्रकार सूरज मणि सिल्सवाल के मात्रृ शौक पर नगर निगम महापौर ने जताया दुख
ऋषिकेश- पत्रकार सूरज मणि सिल्सवाल की माता के निधन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गहरा दुख जताया है।
हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार सूरजमणि की माता श्रीमती भानमती देवी का आज निधन हो गया था।वह 78 वर्ष की थी। श्यामपुर स्थित आवास पर सोमवार की अपराहन 3:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया। वह बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थी । वे अपने पीछे 1 पुत्र व तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को सुबह 10:00 बजे पूर्णानंद घाट में किया जाएगा। उधर पत्रकार सूरज मणि सिल्सवाल की माता के निधन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस असीम दुख की घड़ी में नगर निगम परिवार पूरी तरह से पत्रकार सिल्सवाल के साथ खड़ा है।